भ्रष्टाचार के विरुद्ध सारे देश का आन्दोलन ..
**********************************************
अन्ना के नेतृत्व में भ्रष्टाचार के विरुद्ध आन्दोलन अपने पूरे उत्कर्ष पर है | एक नए भारत का उदय होगा ऐसा विश्वास है | अनेक क्षेत्रों में समाज और सम्पूर्ण राष्ट्र को लाभ होगा |देश तेजी से प्रगति करेगा , इसमें कोई दो राय नहीं |
इस समय जब सब का जोश उफान पर है , मई अपनी एक चिंता से आप सबको जोड़ना चाहता हूँ | आप ९५% गांवो में आज भी रह रहे पिछड़े कुर्मी समाज के सर्वाधिक जागरूक सदस्य हैं |आप नगरों में रह रहे हैं , पर आपके परिवारीजन , बन्धु बांधव अधिकाँश संख्या में गांवों में ही निवास कर रहे हैं | किसानों की शुद्ध आय दिनोंदिन कम होती जा रही है , वे और गरीब हो रहे हैं | अनेकों लघु और सीमान्त किसानों को मई जानता हूँ ,जो मनरेगा में मजदूरी करने लगे हैं | आपका सम्पूर्ण समाज; जिसमें ग्रामीण सर्वाधिक हैं , गरीबी , विपन्नता से और अधिक जूझ रहा है | किसानों के लिए आन्दोलन का नेतृत्व कौन करेगा ? शहरी वर्ग तो कदापि नहीं | फसलों की लागत समर्थन मूल्य से कहीं ज्यादा है , कौन दिलाएगा उनको उनका हक़ ?
एक उदाहरण उत्तर प्रदेश का ही ले लीजिये ..... आपकी १३% जनसँख्या है , लगभग ११% यादव और ८% ब्राह्मण समाज है , लेकिन आंकड़ों पर चिंतन करें , मनन करें और चिंता भी करें | आप राजनीति में , पत्रकारिता में , साहित्य में नौकरियों में इतना पीछे हैं कि तुलना भी बेमानी लगती है | मुझे मालूम है अपनें समाज के इन क्षेत्रों में होने वाले व्यक्तियों के नाम आप उँगलियों में गिन लेते हैं , पर औरों की गिनती करके देखिये, आप हांफ जायेंगे , गिन नहीं पाएंगे |
समाज की कमजोरियों में एक बात महत्वपूर्ण है .| कोई भी समाज आपस में एक दुसरे की इतनी बुराई नहीं करता जितनी इस समाज के लोग | एक दुसरे का नेतृत्व न स्वीकार करने की हमारी आदत है ......कहावत भी है ....'कोटि चलै कुर्मी के पीछे , कुर्मी नहीं काहू के पीछे'| इस समाज में चेतना जाग्रत करने के लिए एक दुसरे का सम्मान करना सीखना होगा |हमें अपनी जड़ता , खेतिहरपना को छोड़ना होगा |
इन सब समस्याओं , पिछड़ेपन को दूर करने के लिए आन्दोलन करने कोई गाँधी , नेहरु ,अन्ना नहीं आयेगा | आएगा तो आपके मध्य से ही |जागिये , उठिए , खड़े होईये ,देखते , देखते जो आपसे पीछे थे आगे निकल गए | क्या देश में अन्य के साथ कंधे से कन्धा मिला कर नहीं चलेंगे , पिछड़ेपन का अभिशाप यूँ ही ढोते रहेंगे ?किसानों की सुध बुध नहीं लेंगे ?
राष्ट्रीय स्तर पर अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महा संघ का गठन इन्ही गंभीर समस्याओं के निराकरण के लिए किया गया है | हम आपके साथ हैं | आप भी हमारा साथ दें | 'संघे शक्ती कलियुगे'
महा संघ में जो जहां है वहीँ अपना उत्तरदायित्व ग्रहण करें | संपर्क करें ...ब्लॉग में दिए गए ई मेल्स के माध्यम से |
kurmikshatriyamahaasangh. blogspot .com
No comments:
Post a Comment