Total Pageviews

Thursday, 11 August 2011

Fwd:



---------- Forwarded message ----------
From: <919984708227@mms1.live.vodafone.in>
Date: 2011/8/10
Subject:
To: horisardarpatel@gmail.com


।3।
तो इनको बदनाम करने के लिये पर्याप्त ही हम सब लोग जन जन को यह बतायेँगेँ कि अगर यह कुछ ना होने पर इतना सब कर चुका है तो सोँचो अगर यह सत्ता मेँ आ गया तो हमारे मान सम्मान की रक्षा कौन करेगा?कौन इससे लड़ेगा जिसने यशोदा जैसी माँ को धोखा दिया हो सगे मामा की हत्या की हो और महाभारत जैसी घटना का जिम्मेदार हो।"
अर्थात आज की परिस्थति मेँ पुनः सरदार की आवश्यकता है। जबकि पूरा देश एक भयंकर त्रासदी से गुजर रहा हो अन्ना का आंदोलन 16 अगस्त को तय है और इसका असर पूरे देश को एक ओर जहाँ एकजुट कर आदोँलित करेगा ।वहीँ सरकार अपनेँ गलत निर्णय से अपयश या मजबूत लोकपाल पर यश प्राप्त करेगी यह देखने वाली बात होगी सत्ता पक्ष का मौन 15 अगस्त को ही भंग होगा । ऐसे मेँ 21 अगस्त के धरने के लिये लोकतान्त्रिक तरीके से हमेँ भी तैयारी करनी है।
जय पटेल~जय राष्ट्र
---सत्येन्द्र पटेल (फते .)

No comments: