आपका समाज पूरे देश में विशेष कर यु पी में राजनेताओं , राजनीतिक कार्यकर्ताओं की संख्या में जनसँख्या के अनुपात में अन्य से बहुत ,बहुत पीछे है |आप राजनीति में आयेंगे ? नहीं तो क्यों ? क्या आपके पिछड़ेपन को दूर करने कोई गाँधी या अन्ना आएगा? जुड़ें महासंघ से ...
kurmikshatriyamahaasangh.blogspot .com
आज अन्ना की आंधी है , कभी गाँधी की तो कभी सरदार पटेल की, पर उस समय भी डाक्टर आंबेडकर दलितों के लिए डटे रहे|हमें भी अपने मध्य फिर से शिवाजी और सरदार पटेल पैदा करनें होंगे , कोई बाहर से मशीहा नहीं आयेगा |
सत्ता और साहित्य में भागीदारी के बिना आपका समाज दीन हीन बना रहेगा |आईये समय रहते चेत जाँय, नहीं तो आगे की पीढियां हमें भी माफ़ नहीं करेंगी |
No comments:
Post a Comment