साथियो ! जय पटेल
पुनः सूचित किया जाता है कि २१ अगस्त को प्रत्येक जिला मुख्यालय पर जनहित की ज्वलंत मांगों को लेकर महा संघ द्वारा एक दिवसीय धरना और प्रधानमंत्री , राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जायेगा |
कार्यक्रम को सफल बनाने का सम्पूर्ण उत्तरदायित्व जिला इकाई का होगा |ज्ञापन में कुल ५ मांगें होंगी जिनमें तीन राष्ट्रीय स्तर की निम्न मांगें होंगी...........
१. देश की आम जनता दिनों दिन सुरसा के मुंह की भांति बढती महगाई से त्रस्त है, इसकी रोकथाम के क्रन्तिकारी कदम उठाये जाँय |
२ किसानों की लगातार आर्थिक स्थिति ख़राब हो रही है , लगत अधिक होने के कारण फसलों का उचित मूल्य न मिलपाने से वह और गरीब होता जा रहा है, मांग है कि फसलों की लागत के आधार पर मूल्य निर्धारित किये जाँय |
३ मिलावटखोरी खोरी के कारण जन स्वास्थ्य गिर रहा है , राष्ट्र कमजोर हो रहा है, इसको रोकने के कड़े से कड़े कदम केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा उठाये जाँय|
उक्त तीन मांगों के अतिरिक्त दो मांगें जनपद यूनिट द्वारा सम्मिलित की जाएँगी |कुल ५ मांगों का ज्ञापन पत्र बनाया जायेगा |
No comments:
Post a Comment