आज अपरान्ह इंदिरानगर , लखनऊ में अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महा संघ की बैठक हुयी | पटेल श्री राज कुमार सचान 'होरी' राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा श्री हरिपाल सिंह राष्ट्रीय संरक्षक की उपस्थिति में बैठक में सत्ता और साहित्य में भागीदारी पर चर्चा हुयी , इन छेत्रों में जो समाज पीछे होता है वही पिछड़ा बन जाता है | समाज में कवि , लेखक , पत्रकार , राजनीतिज्ञों , सरकारी अधिकारिओं और कर्मचारिओं की भारी कमी है | विशेष कर कवियों , लेखकों , पत्रकारों का तो एकदम टोटा है , जबकि ब्राह्मण समाज इन क्षेत्रों में आगे होने के कारण ही सदियों से सभी से आगे रहा है | आज देश और दुनिया में प्रसिद्ध श्री 'होरी' जी ही एकमात्र कवि , लेखक हैं |
कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए |बैठक में निम्नांकित मुख्य लोग उपस्थित रहे .......
श्री राजेश सचान , अवध विहार ; श्री कुलदीप सचान ,विमल्कुंज ; श्री रामसिंह वर्मा , कल्यानपुर ; श्री हरवंश वर्मा , सेक्टर १६ indira नगर ; श्री ब्रजेश सचान ए ब्लाक ; श्री नीरज सचान सेक्टर १९ ; श्री महेंद्र सचान , अवध विहार श्री राम बाबु सचान कल्यानपुर आदि ने भाग लिया |
No comments:
Post a Comment