Total Pageviews

Saturday, 30 July 2011

Fwd:



---------- Forwarded message ----------
From: <919984708227@mms1.live.vodafone.in>
Date: 2011/7/26
Subject:
To: horisardarpatel@gmail.com


अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महासंघ की स्थापना एक अवसर है हमारी उस गलतफ़हमी को दूर करने के लिये जो हम सदियोँ से पाले हुये हैँ ।और जिससे हमारा समाज निरन्तर उपेक्षित होकर भुगत रहा है ।

     (कविता)
कितना सुन्दर,अद्भुत भी
ये नव सृजित विचार,
  पिछड़े हैँ हम सदियोँ से
  दर्द है अपरम्पार   ।
खाना बदोसी ये जीवन
लगता है बेकार ,
स्वार्थ,अहं से ऊपर उठना
यही एक उपचार ।
स्व समाज एकजुट करना
है कर्म का मेरे हिस्सा ,
  ना समाज एकजुट होगा
   झूठा होगा किस्सा ।
बदलेगी तस्वीर हमारी
इतना है विश्वास ,
 शेष धरा के जीवन तक
  बँधी रहेगी आस ।
जाग्रत कर इस समाज को
सम्मानित करवाना ,
  करता हूँ आह्वाहन मैँ     मत समझो बेगाना ।।

--सत्येन्द्र पटेल
bpv2007ssp@gmail.com

No comments: