आज मधेपुर ,मछलीशहर ,जनपद जौनपुर में अखिलभारतीय कुर्मिक्षत्रिय महा संघ की बैठक हुयी . विचार विमर्श का विषय था 'सत्ता ,साहित्य और कुर्मिसमाज '
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधन में कहा की आज भी यह समाज ९९% गांवों में रहता है इसलिए इसकी हिस्सेदारी सत्ता और साहित्य में बहुत कम है . अपने २ घंटे के विस्तृत उद्बोधन में श्री होरी जी ने कहा की खेती व्यावसायिक करें , सागौन युकिलिप्तास के पेड़ लगायें ,नगरों में प्लाटिंग के धंधे करें ,आस पास के कस्बों में अधिक से अधिक बसें तभी सत्ता और साहित्य ,पत्रकारिता में भागीदारी हो पायेगी.
प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विजय पटेल ने सभा का संचालन किया और जिला अध्यक्ष श्री रामचंद्र पटेल ने अध्यक्षता की .
समग्र विकास का प्राण लेते हुए भैथक ६ बजे समाप्त की गयी. तहसील और ब्लाक तथा जिला पदाधिकारियों का चयन किया गया .
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने संबोधन में कहा की आज भी यह समाज ९९% गांवों में रहता है इसलिए इसकी हिस्सेदारी सत्ता और साहित्य में बहुत कम है . अपने २ घंटे के विस्तृत उद्बोधन में श्री होरी जी ने कहा की खेती व्यावसायिक करें , सागौन युकिलिप्तास के पेड़ लगायें ,नगरों में प्लाटिंग के धंधे करें ,आस पास के कस्बों में अधिक से अधिक बसें तभी सत्ता और साहित्य ,पत्रकारिता में भागीदारी हो पायेगी.
प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर विजय पटेल ने सभा का संचालन किया और जिला अध्यक्ष श्री रामचंद्र पटेल ने अध्यक्षता की .
समग्र विकास का प्राण लेते हुए भैथक ६ बजे समाप्त की गयी. तहसील और ब्लाक तथा जिला पदाधिकारियों का चयन किया गया .
No comments:
Post a Comment