Total Pageviews

Monday, 21 November 2011

मुलुंड ,मुम्बई में महासंघ की बैठक ######################### महा संघ की नीतियों को महाराष्ट्र में क्रियान्वित करने के लिए राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द कटियार समाजसेवी और चिन्तक की अध्यक्षता में २३ /११/११ को बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें महाराष्ट्र के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर श्री बाबूलाल भी भाग लेंगे .समाज के शहरीकरण ,सत्ता और साहित्य में भागीदारी तथा व्यावसायिक खेती पर विशेष चर्चा के साथ साथ समाज के राजनीतिककरण भी चर्चा की जाएगी .कुनबी और मराठा समाज से दूरियों को भी कम करने के लिए प्रयत्न किये जायेंगे . ब्यूरो चीफ ,महाराष्ट्र


No comments: