भ्रमण कार्यक्रम ....
******************
"सत्ता और साहित्य में सहभागिता " के अपने कार्यक्रम के क्रियान्वयन के अभियान में राष्ट्रिय उपाध्यक्ष श्री सुरेश चन्द्र कटियार अड्वोकेट ने पूना और दिल्ली का अपना एक सप्ताह का दौड़ा पूरा किया | सुप्रसिद्ध कवि , लेखक ,समाज सेवी पटेल श्री राज कुमार सचान 'होरी' राष्ट्रिय अध्यक्ष समाज के लिए अपना एक और भ्रमण १० सितम्बर ११ से प्रताप गढ़ से आरंभ कर रहे हैं | अपने सामाजिक कार्यक्रम के साथ साथ रात्रि में प्रतापगढ़ में एक अखिल भारतीय कवि सम्मलेन की अध्यक्षता और काव्यपाठ करेंगे | ११ सितम्बर ११ को ३ बजे अपरान्ह फूलपुर , इलाहबाद में एक सेमिनार का सञ्चालन करेंगे ..जिसका विषय है ....'सशक्त राष्ट्र के वास्ते , लौह पुरुष के रास्ते ' इस सेमिनार के मुख्य वक्ता होंगे श्री शीतला शंकर विजय मिश्र एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट और श्री हरिपाल सिंह वरिष्ठ साहित्य कार ,लखनऊ | रात्रि में अखिल भारतीय कवि सम्मलेन में काव्य पाठ और संचालन करेंगे | फूलपुर के इन कार्यक्रमों का आयोजन श्री हरिश्चंद्र पटेल , न्याय के प्रहरी दैनिक समाचार पत्र द्वारा किया जा रहा है |
phateh पुर जनपद का भ्रमण १२ को आरम्भ होगा | ३ बजे अपरान्ह फतेहपुर पटेल सेवा संसथान में समाज के कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात्रि विश्राम महासचिव उत्तर प्रदेश श्री सत्येन्द्र पटेल के निवास पर करेंगे तथा साथियों से भेंट करेंगे | १३ को bindki के एक भव्य कार्यक्रम को संबोधित करेंगे ९ बजे प्रातः | इसके पश्चात् जहानाबाद , होते हुए घाटमपुर [कानपूर] जायेंगे | १४ सितम्बर को हिंदी दिवस पर आयोजित प्रेमा देवी कटियार डिग्री कालेज ,पुखरायां में २ बजे अखिल भारतीय कविसम्मेलन में काव्यपाठ और सञ्चालन करेंगे | इसका आयोजन महासंघ के राष्ट्रिय महासचिव पटेल श्री विनोद कटियार द्वारा किया जा रहा है |
१५ से कानपूर , उन्नाव , लखनऊ और बाराबंकी के कार्यक्रमों में भाग लिया जायेगा 18 को आजमगढ़ वापसी होगी | पुनः २३ को इलाहबाद और २४ को देहरादून के कार्यक्रमों में भाग लिया जायेगा | देहरादून के भव्य कार्यक्रम में सह्त्यिक सेवाओं के लिए श्री 'होरी' जी को सम्मानित भी किया जायेगा |
No comments:
Post a Comment