Total Pageviews

Wednesday, 7 September 2011

aatankwad se laden

 आतंकवाद को पराजित करें 
********************************
          राष्ट्र लगातार आतंकवाद से जूझ रहा है | हमारी नीतियाँ लचर हैं , ढुल मुल हैं | अमेरिका ने जिस रास्ते  चल कर आतंकवाद को परास्त किया है  वह  रास्ता है चाणक्य का . सरदार पटेल का | आईये देश को हम सब इनके रास्ते ले चलें | देश में माहौल पैदा करें जिससे यहाँ की सत्ता सरदार पटेल के रास्ते चले , तब आतंक  राष्ट्र से दुम दबा कर भाग जायेगा|
                          जय चाणक्य , जय पटेल | 

No comments: