राजनैतिक कार्यकर्ताओं का घोर अभाव
**************************************
कुर्मी समाज में जनसँख्या की द्रष्टि से राजनैतिक कार्यकर्ताओं का घोर अभाव है इसीलिये विभिन्न दलों में चुनाओं के समय टिकट पाने वालों की संख्या अत्यंत नगण्य रहती है | जनसँख्या की तुलना में तभी न तो मंत्री बन पाते हैं और न ही मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री | वर्तमान में कुर्मिक्षत्रिय महा संघ ने सर्वे किया है कि .१ % से भी कम राजनैतिक कार्यकर्ता हैं | आईये राजनीतिक जागरूकता पैदा करें | जो किसी जाब में नहीं वे समाज सेवा और राजनीति करें |
ब्यूरो चीफ पटेल टाईम्स , दिल्ली
2 comments:
कुर्मी समाज अपना विकास चाहता है तो सत्ता मेँ आयेँ।
राजकुमार सचान होरी जी के कार्यो को जरूर सफलता मिलेगी।
मै बहुत खुश हूँ कि कूर्मी जागरण का काम जोर शोर से चल रहा है।
कुर्मी समाज अपना विकास चाहता है तो सत्ता मेँ आयेँ।
राजकुमार सचान होरी जी के कार्यो को जरूर सफलता मिलेगी।
मै बहुत खुश हूँ कि कूर्मी जागरण का काम जोर शोर से चल रहा है।
Post a Comment