इंडिया चेंज़ेज़ (INDIA CHANGES )
( एक राष्ट्रीय आंदोलन ़़़़़़आम जन को समर्पित )
हमारे मुख्य बिन्दु ़़़़़़़़़़
1 / मनरेगा को मज़दूर और किसान के हित तथा क्रषि और राष्ट्र हित में पूर्ण सम्बद्ध कराना ।
2 / जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिये देश के विकास के हित में क़ानून की माँग ।
3 / 73 वें और 74 वें संविधान संसोधन को जनता की सरकार जनता के द्वार के लिये लागू कराना ।
4 /क्रषि को उद्योग का दर्जा दिलाना ।
5 / अस्प्रश्यता निवारण और सामाजिक समरसता ।
6 / चुनाव सुधार ।
7 / शहरीकरण को बढ़ावा देना ।
8 / सेना को सुविधायें और सम्मान ।
9 / भारतीय भाषाओं का उत्थान ।
10 / समस्त अनुदानों को लाभार्थियों के खातों में भेजने की माँग ।
11 / राष्ट्रीय एकीकरण व राष्ट्र वाद का पोषण ।
इन बिंदुओं के लिये आंदोलन चलाना और समान विचारधारा वाले संगठनों तथा प्रदेश और देश की सरकारों से इस हेतु सहयोग प्राप्त करना ।
राज कुमार सचान ' होरी'
राष्ट्रीय संयोजक
Sent from my iPad
No comments:
Post a Comment