नैतिक पतन जब देश में पराकाष्ठा पर हो तब जीवन के हर क्षेत्र में गिरावट आती है . गैंग रेप की घटनाएं भी उसी का परिणाम हैं . एक और कारण हमारी न्याय प्रणाली अत्यंत शुस्त है हमेशा अपराधी के बचाव के अवसर में खड़ी . पीड़ित के लिए हमारी न्याय प्रणाली अंग्रेजों से उधार ली गयी है . अभी समय है हमें सचेत हो जाना चाहिए . अरब देशों में अपराधी घबराते हैं .वहाँ अपराधियों को तुरंत सख्त सजा दी जाती है .हमारे यहाँ दिल्ली में गैंग रेप के बाद भी उबलते देश में अभी भी लगातार बलात्कार हो रहे हैं कोई अंतर नहीं पड़ा . त्वरित न्याय और सख्त सजा तथा नैतिक उत्थान अति आवश्यक हैं . देश टूटे इसके पहले हमें होश में आना ही होगा नहीं तो बाद में आने वाली पीढियां पछातायेंगी .
इंडिया चेंजेस टु चेंज इंडिया
इंडिया चेंजेस टु चेंज इंडिया