Total Pageviews

Sunday, 5 February 2012

CASTE YOUR VOTE

मत दान सोच कर करें 
चुनाव में आपका वोट ही तय करता है की कौन आपका प्रतिनिधि बनेगा | घर बैठे रहे और मत नहीं दिया तो हो सकता है ऐसा व्यक्ति चुनाव जीत जाय जो आपके लिए और समाज के लिए व्यर्थ हो | इसलिए वोट डालने जरूर जाय , वोट न डालना आपके पिछड़े और गैर राजनीतिक होने की निशानी  है | आप स्वयं और परिवार के सदस्यों को   वोट डलवायें | आप जिसे जिताएंगे वह आपका काम ५ वर्षों तक करेगा |
                 समाज को राजनैतिक जागरूक बनाएं | 

No comments: