अखिल भारतीय कूर्मि क्षत्रिय महा संघ की उत्तर प्रदेश कार्य कर्ताओं की एक महत्व पूर्ण बैठक ऐतिहासिक स्थल रामाधीन कालेज के उत्त्सव भवन में २ अक्टूबर को हुयी \ संघ की विभिन्न कल्याणकारी नीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुयी \ प्रदेश में संगठन पूर्ण करने पर बल देते हुए ग्रामीण स्तर तक कमिटी गठित करने पर जोर दिया गया \ ३१ अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया \ प्रदेश अध्यक्ष [उत्तर प्रदेश] के पद पर डॉश्री विजय पटेल को नामित किया गया \ श्री रामदेव पटेल पूर्व विधायक और श्री तरुण पटेल राष्ट्रीय महा सचिव नामित हुए \ प्रदेश संरक्षक श्री सूरज वर्मा बनाये गए \ श्री कृष्ण चन्द्र वर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष , श्री अशोक पटेल [महराजगंज] प्रदेश महासचिव तथा श्री विश्राम सिंह चौधरी प्रदेश संगठन मंत्री नामित किये गए \ जनपद स्तर की भी नियुक्तियां की गयीं \ मुख्य अतिथि श्री पटेल राज कुमार सचान होरी राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे और स्वागत राष्ट्रीय संरक्षक श्री हरपाल सिंह ने किया \ कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष डॉ विजय पटेल ने की और आभार संरक्षक श्री सूरज वर्मा ने प्रदर्शित किया \ कार्यक्रम १२ बजे से ५ बजे तक चला \ ३१ अक्टूबर को धूम धाम से पटेल जयंती मनाने के आह्वाहन के साथ समापन हुआ \
{a blog of akhil bhartiya kurmi kshatriya mahaa sangh}SINGLE PLATFORM FOR ALL ORGANISATIONS OF COMMUNITY OF WORLD. IT IS TO SUPPORT ALL AND GET SUPPORT FROM ALL. BE FIGHTER . BE SHIVAJI. BE SARDAR PATEL. --HQ -63 NITI KHAND 3rd ,INDIRAPURAM ,GHAZIABAD [email.. kurmikshatriyamahaasangh@gmail.com] [kurmimahaasangh@gmail.com] ,[kurmikms@gmail.com ],[horisardarpatel@gmail.com ] MUKH PATRA of MAHAA SANGH 'PATEL TIMES' is now online ...pateltimes.blogspot.com
No comments:
Post a Comment